एनआरडीए अफसर से दो लाख रुपए की वसूली करते चार पत्रकार गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवा रायपुर स्थित एनआरडीए के सहायक प्रबंधक (तहसीलदार) बेंजामीन सिक्का को ब्‍लैकमेल कर सवा दो लाख रुपये की उगाही करने की कोशिश करने वाले चार पत्रकारों को राखी पुलिस टीम ने जाल बिछाकर बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए पत्रकार रायपुर और महासमुंद के रहने वाले है और तहसीलदार से पूर्व परिचित है।

राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) में सहायक प्रबंधक बेंजामीन सिक्का (47) ने तीन पेज की लिखित शिकायत थाने में देते हुए केस दर्ज कराया कि बुधवार को दोपहर दो बजे वे अपने दफ्तर में बैठे थे, तभी ग्राम बरोली, बसना (महासमुंद) के सेवकदास दीवान, हामिद कादरी और रायपुर के सुनील यादव, आरबी वर्मा अपने आपको पत्रकार बताते हुए केबिन में आकर मेरे पूर्व पदस्थापना स्थल पिथौरा में मेरे खिलाफ दर्ज पुराने मामले के संबंध में बातचीत कर ब्‍लैकमेल कर 2.25 लाख रूपये का मांग करने लगे। पैसा नहीं देने पर नौकरी खतरे में डाल देने की धमकाने लगे। पुलिस ने मामले में चारों पत्रकारों के खिलाफ धारा 384 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक बेंजामीन सिक्का वर्तमान में जून 2020 से एनआरडीए में सहायक प्रबंधक (तहसीलदार) के पद पर पदस्थ है।इसके पूर्व वर्ष 1999 से 2014 तक पिथौरा तहसील जिला महासमुंद में पटवारी के पद पर कार्यरत रहे। 2014 से 2020 तक रायपुर जिले में भी नायाब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे।बेंजामीन ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि 29 सितंबर को मोबाइल नंबर 8319495444 से मिसकाल फिर काल आया था।काल रीसिव करने पर सेवकदास दीवान ने मेरा पता पूछा तो मैने नवा रायपुर बताया उनके आने का प्रायोजन पूछा। उसने मिलकर बताने कहा और फोन काट दिया। उसके बाद अब तक छह बार काल करने मिलने की बात कही। 30 सिंतबर को पिथौरा में पदस्थ पटवारी राजेंद्र डोगरे को भी सेवक ने फोन किया था।

पूछने पर डोगंरे ने बताया था कि सेवकदास पत्रकार है और आपके पीछे बहुत दिनों से पड़ा है। आपसे पुराने अपराध के कारण पैसे की उगाही करना चाहता है। 4 अक्टूबर को पटवारी डोंगरे ने बताया कि सेवकदास दीवान का उसके पास फोन आया था। वह दो से तीन लाख रूपये की मांग कर रहा है।आपके पास कब मिलवाने लेकर आ जाउ तिथि व समय बताइयें।तब मैने दशहरा के बाद लेकर आने को कहा। इसके बाद बुधवार सुबह 9.43 बजे सेवकदास दीवान ने दफ्तर में आने की बात कही। जब वह पहुंचा तो मेरे मित्र सोहेल अली भी वहीं बैठे थे।

धमकी का वीडियो-आडियो किया रिकार्ड

पत्रकारों के आने से पहले तहसीलदार ने अपने मोबाइल से वीडियो,आडियो रिकार्ड करने टेबल पर रखा था।सेवकदास से आने का कारण पूछा तब उसने छह बार का विज्ञापन के हिसाब से 2.25 लाख रूपये की मांग की। विज्ञापन न देने की स्थिति मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी।इससे पहले उसने बसना के सीईओ को जेल भेजने की बात बताकर डराया था। पुलिस को सिक्का ने वीडियो, आडियो रिकार्डिंग भी सबूत के तौर पर दिया है।