पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियों को बदमाशों ने किया आग के हवाले

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। शहर के सबसे बड़े हाउसिंग कॉलोनी चौहान टाउन में पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियों को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. इस वारदात के बाद चौहान टाउन में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.

चौहान टाउन सोसाइटी से जुड़े पूर्व पदाधिकारी पर आगजनी की वारदात के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया जा रहा है. 4 गाड़ियों को किसने और क्यों आग के हवाले किया? यह भी लगभग क्लियर हो गया है. सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के पूर्व पदाधिकारी पर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11.30 बजे के आसपास की घटना है. हालांकि वारदात सीसीटीवी में कैद होने की बात सामने आ रही है, लेकिन जिसके घर पर कैमरा लगा है, उनका कहना है कि कैमरा ऑन नहीं है. यह भी सवालों के घेरे में है.

चौहान टाउन का चुनाव इसी महीने 27 नवंबर को होना है. चुनाव से पहले आगजनी की इस वारदात ने पूर्व पदाधिकारी पर कई सवाल खडे कर दिए हैं. वहीं वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था बंद, इसकी भी जांच की मांग उठ रही है. वर्तमान सोसाइटी अध्यक्ष सागारिका पाढ़ी ने जांच की मांग की है.

Exit mobile version