पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। शहर के मरोदा डैम में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक गीतांश हिरवानी गुरुवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. इस दौरान गीतांश पानी में उतर गया और डूब गया. डर के कारण बाकी साथियों ने घरवालों को देर से सूचना दी. कल से ही एसडीआरएफ और पुलिस छात्र की खोजबीन कर रही थी, आज सुबह मरोदा डैम में छात्र की लाश मिली.

उतई पुलिस ने बताया कि सेक्टर-10 निवासी गितांश पिता दीपक हिरवानी अपने दोस्तों के साथ मरोदा डैम गया था. 8 से 10 लड़के पिकनिक मना रहे थे, तभी 16 वर्षीय गितांश मरोदा डैम में उतर गया और डूब गया. कपड़े किनारे पर ही रखा हुआ है. गितांश काफी देर तक नजर नहीं आया तो बाकी लड़के हड़बड़ा गए और आसपास देखने लगे. तभी पता चला कि गितांश डैम में उतरा है, लेकिन नजर आया. इसकी सूचना शाम 4.30 बजे पुलिस को दी गई. कल से ही एसडीआरएफ और पुलिस छात्र की खोजबीन कर रही थी, आज सुबह मरोदा डैम में छात्र की लाश मिली.

Exit mobile version