घर बैठे नौकरी के नाम पर पौने 2 लाख रुपये की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। घर बैठे नौकरी करके मोटा धन कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक युवक को झांसे में ले लिया। आरोपितों ने उससे धीरे-धीरे करके पेड टास्क के नाम पर एक लाख 73 हजार 722 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

खरोरा थाने में ग्राम परसदा खरोरा निवासी मनोज कुमार यादव (27) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। 18 नवंबर को टेलीग्राम आइडी पर घर बैठे नौकरी के आफर का मैसेज आया। इसमें बताया कि घर बैठे काम करने पर अच्छी आय होगी। आरोपितों ने युवक को आनलाइन टास्क के बारे में जानकारी दी और टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ दिया।

शुरुआत में मिले आनलाइन टास्क को मनोज ने पूरा कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने पेड टास्क बताकर धीरे-धीरे विभिन्न बैंक खातों में एक लाख 73 हजार 722 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी आरोपित और पैसे भेजने के लिए दबाव बनाने लगे, तब पता चला कि ये लोग नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

काम समझाने के बाद जब पीड़ित पार्ट टाइम जाब के लिए तैयार हो जाता है तो जालसाज उसे कोई लिंक दे देते हैं, रेटिंग और लाइक करवाते हैं। छोटे-छोटे टास्क कराकर तत्काल प्राफिट उसके खाते में जमा करवाते हैं। जब पीड़ित का भरोसा जीत लेते हैं तो उसके बाद बड़ा टास्क पूरा करवाने के नाम पर उससे अलग-अलग अकाउंट में पैसे डलवाते हैं।

कमीशन के रूप में मिलने वाले पेमेंट के लिए जालसाल पीड़ित का एक वालेट बनवाते हैं, जिसमें टास्क पूरा करने के बाद ही पेमेंट होने की बात करते हैं। उस वालेट में बढ़ती हुई रकम भी दिखाई देती है। बढ़ी रकम को पाने के लिए पीड़ित अपनी पूंजी लगाता चला जाता है।

यह बरतें सावधानी

  • वर्क फ्राम होम के नाम पर अगर कोई कंपनी आफर दे तो उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाएं।
  • अनजान नंबर से आने वाले लिंक के बाद अगर कोई टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ने की बात करे तो अलर्ट हो जाएं।
  • ई-वालेट में जमा हुए रुपये निकालने के लिए अगर कोई और निवेश के लिए बोले तो फौरन साइबर सेल से शिकायत दें।
  • किसी सर्वे या लिंक पर क्लिक करने के लिए कोई कंपनी पैसा नहीं देती है। ऐसे में सतर्क रहें।
  • 4-5 हजार रुपये रोज घर बैठे कमाने का आफर देते हैं।

इस तरह से फंसाया जा रहा

  • आनलाइन जाब या पार्टटाइम जाब का लालच देना।
  • कमीशन का लालच देकर रुपये ट्रांसफर करवाना।
  • क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसे जमा कराना।
  • टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग चैनल बनाकर निवेश करवाना।
  • लाभ दिखाकर पैसे फर्जी बैंक खातों में जमा करवाना।
  • प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा करवाना।
  • लाभ दिखाकर पैसे ब्लाक करके ग्रुप डिलीट कर देना।