एफएसटी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी की कार से साढ़े 11 लाख कैश जब्त

Chhattisgarh Crimes

सक्ती। जिले में एफएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एफएसटी टीम ने यहां एक व्यापारी की कार से साढ़े 11 लाख रुपए बरामद किए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई. Read More – बस्तर में मतदान के बीच के दुखद घटना, UBGL सेल फटने से घायल CRPF जवान की मौत

बताया जा रहा है कि चांपा के व्यापारी अनूप कुमार अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के बॉर्डर एरिया में स्थापित FST चेक प्वाइंट में कार की तलाशी ली गई. इसमें व्यापारी के कार की सीट के नीचे एक बैग से साढ़े 11 लाख रुपए नगद पाए गए. अधिकारियों ने रुपए के संबंध में कागजात मांगे मगर मौके पर व्यापारी के पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे. फिर एफएसटी टीम के अधिकारियों ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है.