गरियाबंद कलेक्टर, एसपी और नपा अध्यक्ष ने किया रक्तदान

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला चिकित्सालय में 17 सितंबर को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। विशाल रक्तदान शिविर में विशेष रूप से कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधिक्षक जे॰आर॰ ठाकुर नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ज़िला पंचायत सी॰ओ॰ रोक्तिमा यादव ने रक्तदान कर आमजनता को जागरुक किया ” प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचाएं विषय पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय गरियाबंद में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त आयोजन में देश में एक दिन में एक लाख यूनिट स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह आयोजन जिला चिकित्सालय गरियाबंद के ब्लड बैंक में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन॰आर॰ नवरतने ने बतलाया दोपहर 3 बजे तक लगभग 150 लोगों ने रक्तदान कर चुके है वही 50 से अधिक लोग अभी रक्तदान करने कव लिए अपनी बारी के इंतेज़ार में है श्री नवरतने ने कहा गरियाबंद कलेक्टर एसपी एवं नपा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया एवं उनके द्वारा रक्तदान करने से लोगों में जागरूकता दिखा।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान प्राय: लोगों में इस तरह की भ्रांतियां रहती हैं कि खून देने से शरीर में कमजोरी आ जाएगी, इसलिए बहुत से लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। चिकित्सकों के मुताबिक, रक्तदान करने से सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होता है। मलिक ने कहा कि अस्पतालों में लोगों को खून की जरूरत पड़ती है ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। एक यूनिट रक्तदान से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है।