गरियाबंद एसपी ने पुलिस जवानों के लिए लगाए दरबार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में समस्त पुलिस जवानों का जनरल परेड लिए। एसएसपी ने कहा परेड का मुख्य उद्देश्य है पुलिस जवानों में अनुशासन की भावना पैदा करना। परेड के दौरान पुलिस जवानों को टर्नआउट उच्चकोटि का धारण करने के संबंध में विषेश निर्देश दिए साथ ही संबंधित जिन पुलिस जवानों का टर्नआउट सामान्य स्तर का पाए गए उन्हें चेतावनी दी गई । परेड के दौरान वाहन शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया वाहनों के रखरखाव एवं मियाद के संबंध में विस्तृत जानकारी लिए।

परेड के दौरान आगामी कानून व्यवस्था,लाइन आर्डर ड्यूटी को मध्य में रखते हुए समस्त पुलिस जवानों के द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया. परेड के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का दरबार लिए। दरबार में पुलिस जवानों द्वारा अपने-अपने समस्याओं को सामने रखें। समस्याओं का तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पुलिस जवानों को आमजनों से मधुर संबंध रखने व बीट आरक्षकों को अपने-अपने बीट के ग्रामों में भ्रमण कर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश, साथ ही समय निकालकर व्यायाम करने व जहां निवासरत है, उसके आस-पास के स्थानों को साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश दिए।

थाना प्रभारियों को अपने थाने में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को चिन्हाकित कर पुरस्कृत करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय में पत्राचार करने व कैंपस व थाने के अंदर विशेष रूप से साफ-सफाई रखने की हिदायत दिए। परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक, उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं 108 अन्य अधिकारी/ कर्मचारी परेड में सम्मिलित रहे।