माओवादी कर रहे अमेरिकी हथियार का इस्तेमाल

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बस्तर के माओवादी काफी हाईटेक हो गए हैं। माओवादियों के पास एक तरफ जहां देसी हथियार है तो वहीं दूसरी तरफ अब उनके पास अमेरिका का हथियार भी पहुंच गया है। जवानों के खिलाफ माओवादी अमेरिकी हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका खुलासा हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार से हुआ है। अब ऐसे में फोर्स की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि, सवाल यह भी है कि, आखिर माओवादियों के पास विदेशी हथियार आ कहां से रहे हैं?

दरअसल, 26 नवंबर को पोमरा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 माओवादियों को ढेर किया था। इनके पास से 4 बंदूक और भारी संख्या में सामान बरामद किया गया था। जब पुलिस ने इन हथियारों को देखा और इसकी डिटेल निकाली तो पता चला कि एक हथियार अमेरिका का है। रायफल में US आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 भी लिखा हुआ है।

पहले भी मिल चुका है विदेशी हथियार

दरअसल, कुछ महीनों पहले बस्तर के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो उन्होंने एक रायफल बरामद की। यह जर्मन मेड रायफल थी। हालांकि, यह भी नक्सलियों के पास कैसे पहुंची थी इसकी जानकारी आज तक नहीं मिल पाई है।