बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती को जंगल ले गया और फिर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। युवती के दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया। साथ ही उसका मोबाइल, गहने और पैसे भी ले लिया। शादी की बात करने पर आरोपी ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। पीड़िता के द्वारा नहीं मानने पर उसे बेल्ट से पीटा। युवती की शिकायत पर सकरी थाना पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जीपीएम जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती वर्तमान में बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में निवास करती है। बिलासपुर में नौकरी की तलाश में आई हुई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात 2020 में आकिब जावेद से हुई थी। आकिब ने उसे अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उससे दोस्ती कर ली। आकिब ने एक निजी कंपनी में उसकी नौकरी भी लगवाई। युवती जब नौकरी करने जाती तब आकिब भी उसके संपर्क में रहता था। दिसंबर 20 में आकिब घूमने की बात कह कर युवती को कार में बैठाकर बिलासपुर से बाहर की सड़क पर ले गया और जंगल में ले जाकर कहने लगा कि मैं तुम्हारी अच्छी जगह नौकरी लगवा दिया हूं, उसके बदले मुझे तुमसे कुछ चाहिए और उसे जबरन गले लगाने लगा।
Also Read – Jagdalpur News: सहायक ग्रेड-2 सस्पेंड, पेंशन प्रकरण में लापरवाही, कलेक्टर ने की कार्रवाई…
युवती के द्वारा मना करने के बाद भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। युवती के रोने पर भी वह नहीं माना और संबंध बनाने के बाद कार मोड़ पर वापस बिलासपुर की तरफ ले आया। युवती के द्वारा पुलिस को बताने की बात कहने पर उसे डराते हुए बोला मेरा भाई पुलिस वाला है तुम मेरा कुछ नहीं कर सकती। इसके बाद आरोपी धमकी देकर बार बार संबंध बनाने लगा
धर्मं परिवर्तन करने का दबाव
युवती के अनुसार 2021 में उसने 45000 रुपये का महंगा फोन लिया था। कुछ ही माह बाद आकिब ने उससे देखने के बहाने फोन लेकर बेच दिया और पूछने पर उसे गोलमोल जवाब दे दिया। युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि शराब के नशे में आकिब उसके रूम में आया और उसके साथ मारपीट करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। युवती के द्वारा मना करने पर उससे मारपीट करते हुए उसके अलमारी में रखे सोने की चेन, झुमका और 33000 लेकर फरार हो गया था। 2 दिनों बाद आकिब युवती को मंगला चौक पर मिला और बोला कि चल मेरी गाड़ी में बैठ। जिससे डरी हुई युवती घबराकर उसकी गाड़ी में बैठ गई।
आकिब ने उसे गाड़ी में बैठाकर माफी मांगते हुए कहा कि उन पैसों से मैंने जुआ खेल दिया है। साथ ही तुम्हारे गहनों को भी जुआ खेलने के लिए गिरवी रखा है। जल्द ही गहनों को छुड़वा लाने का आश्वासन दे युवती को फिर विश्वास में ले लिया। इसके बाद लगातार वह युवती से संबंध बनाता रहा। मई 2022 में आकिब के जन्मदिन के दिन युवती ने जब उसे बताया कि वह प्रेग्नेंट है तो आकिब भड़क गया और बच्चा गिराने के लिए कहने लगा। आकिब के द्वारा युवती के साथ मारपीट भी की गई। आकिब उसके भैया भाभी युवती के कमरे में पहुंचे और उसे कहा कि तुम अपना हिंदू धर्म छोड़ हमारा मुस्लिम धर्म अपना लो। हम तुम्हारा निकाह करा देंगे। युवती ने इसके लिए मना कर दिया। 1 हफ्ते बाद पीड़िता के पास आरोपी युवक पहुंचा और उससे माफी मांगते हुए उसे कुछ दवाई खिला दी। युवती ने गोली खा ली। 2 दिन बाद युवती का गर्भपात हो गया और वह 2 हफ्ते तक काफी पीड़ा में रही।
दो बार कराया गर्भपात
इधर आकिब 2 महीने तक युवती दे दूर रहा। 2 महीने बाद युवती के रूम में जाकर उसके पैर पकड़कर माफी मांगे और दोबारा ऐसी गलती नहीं होने का भरोसा दिया। गहने रुपए और मोबाइल जल्दी वापस कर देने का आश्वासन दिया। युवती को झांसा देकर लगातार संबंध बनाता रहा। मार्च 2023 में युवती फिर से गर्भवती हुई तो फिर से गर्भपात का दबाव बनाया। आकिब ने जबरदस्ती युवती को गर्भपात की गोली खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। कुछ दिनों बाद आकिब ने युवती के साथ उसने बात करना बंद कर दिया। किसी तरह युवती ने उससे संपर्क किया और उसे शादी करने के लिए कहा। तब आकिब ने उसे इस्लाम धर्म अपनाकर निकाह करने के लिए कहा। युवती के द्वारा जब इस्लाम धर्म अपनाने से मना कर हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की बात कही तो आकिब भड़क गया और बेल्ट व पर्दा लगाने वाली पाइप से युवती को बहुत पीटा। पुलिस ने आकिब जावेद खान निवासी कुम्हारपारा के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।