रायपुर के एक्सिस बैंक में काम करने वाली युवती की ओडिशा के बलांगीर में हत्या, पहचान छिपाने जंगल में जलाई लाश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के एक्सिस बैंक में काम करने वाली युवती की ओडिशा बलांगीर में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने युवती को जंगल मे लेजाकर जला दिया। इस मामले में मोवा थाने में युवती के परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल इस मामले में ओडिशा पुलिस मृतिका के आरोपी दोस्त की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा निवासी तनु कुर्रे 26 वर्ष कुछ साल पहले रायपुर आई थी। यहां पर शंकर नगर के पीजी में रहकर मोवा स्थित एक्सिस बैंक में जॉब कर रही थी। इस दौरान 2019 में उसकी मुलाकात बैंक में आने वाले बलांगीर निवासी कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई थी। धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर एक दूसरे को दोनों पसंद करने लगे। तीन साल तक दोनों में मिलना जुलना रहा। इसकी जानकारी मृतिका ने कोरबा निवासी अपने परिजनों को भी दी थी। सचिन जब भी टाइम मिलता वो अपने कारोबार के सिलसिले में रायपुर आता और तनु से मुलाकात जरूर करता था।

बताया जा रहा है, 21 नवम्बर को भी सचिन रायपुर आया और अपने परिजनों से मिलाने के नाम पर तनु को अपने साथ बलांगीर ले गया। इधर तनु के परिजन 21 नवम्बर को कॉल किये तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद परिजन उसी दिन कोरबा से रायपुर आये। यहां पर उसके शंकर नगर किराये के मकान पर खोजबीन की। काफी खोजबीन और पता तलाशी के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत 22 नवम्बर को मोवा थाने में दर्ज कराई। 24 नवम्बर को ओडिशा पुलिस को बलांगीर जिले के तुरइकेला के जंगल मे एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली। ओडिशा पुलिस की खोजबीन में पता चला कि मृतिका युवती रायपुर की रहने वाली है और 21 नवंबर को उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज कराई गई है। ओडिशा पुलिस में रायपुर पुलिस से संपर्क कर युवती की जानकारी मांगी और इसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दी।

मृतिका के परिजन 30 नवम्बर को रायपुर से बलांगीर के लिए निकले हुए है। वहीं ओडिशा पुलिस युवती के दोस्त सचिन अग्रवाल की तलाश में जुट गई है। सचिन की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले में पता चल पाएगा कि युवती की हत्या किन परिस्थितियों में हुई है।