नवरात्र से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी : 1,522 रुपए गिर गए गोल्ड के दाम

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि (Navratri 2022) से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट (Gold silver price) टूटे हैं। पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट का सोना (Gold Price Today) 1,522 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 793 रुपये तक की गिरावट आई है।

सप्ताहभर में सोने-चांदी के दाम गिरे
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, बिजनेस वीक (12 से 16 सितंबर 2022) में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई है।

995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 916 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया।