महासमुंद जिले के वन्यप्राणी प्रेमियों के लिए सुखद खबर शेर की मौजूदगी का अहसास

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे

महासमुंद के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी खबर मिल रही है जैसी जानकारी प्राप्त हुई की गुरुवार शाम को एक शेर छापोराडीह गांव सिरपुर के पास रोड क्रास करते देखा गया। जिसे महासमुंद वनामंडल के परिक्षेत्र कार्यालय की टीम उक्त शेर को ट्रैक करते हुए उसके पीछे गई जहा टाइगर का पगमार्क के निशान ग्राम तालाझर जो महासमुंद वनमंडल और बलोदाबाजार वनमण्डल के सीमा में पड़ता है वहा लोगो को सचेत रहने कहा गया है। ऐसा सूत्रों से पता चला है।

 

Exit mobile version