सरकार ने निलंबित कार्यपालन अभियंता पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। खांडा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य शासन ने मामले में निलंबित कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू पर करोड़ों का जुर्माना ठोका है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभियंता को 1 करोड़ 3 लाख का हजार्ना भरना होगा। इसे लेकर राज्य शासन ने आदेश जारी किया है। बता दें कि निलंबित कार्यपालन अभियंता के खिलाफ लगे आरोप लग रहे थे। वहीं जांच के बाद हजार्ना भरने का आदेश जारी हुआ है।

क्षतिग्रस्त खांडा जलाशय मामले में जांच के लिए विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री व मुख्यसचिव को पत्र लिखा था। कमरो ने खाड़ा जलाशय क्षतिग्रस्त की जांच के साथ हसिया नदी काली घाट स्टाप डेम एवं जल संसाधन विभाग कोरिया के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू के विरुद्ध विभागीय जांच की मांग की थी। वहीं जांच पूरी होने के बाद निलंबित कार्यपालन अभियंता के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।