रायपुर। राजधानी रायपुर की मौहदापारा थाना पुलिस टीम ने निगरानी युवती और ड्रग पैडलर मुस्कान रात्रे को स्वीपर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती के पास से 200 नग नशीली गोलियों समेत आधा किलो गांजा भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक युवती रक्सेल गैंग के लिए काम करती थी व शहर के कई थानों में महिला के खिलाफ करीब 10 से ज्यादा मामले दर्ज है। मौदहापारा थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ NDPS
एक्ट की धारा 20बी व धारा 21 बी के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि गिरफ्तार युवती कई रहीसजादो के संपर्क में है. और युवती ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट को भी लॉक कर रखा है। जिसको खुलवाने के लिए पुलिस मशक्कत करेगी।