दिल्ली प्रवास से लौटीं राज्यपाल, आरक्षण संबंधित गतिविधियों पर राष्ट्रपति से की चर्चा, शासन को भेजे गए प्रस्ताव के जवाब आने पर विचार करने की कही बात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राज्यपाल अनुसुइया उइके दिल्ली दौरे से वापस लौट आई हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि इससे संबंधित सारी गतिविधियों पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ शासन को भी प्रस्ताव भेजा है, जवाब आने के बाद उस पर विचार करूंगी. राज्यपाल ने कहा कि विधि सलाहकार से मिले अभिमत के आधार पर उन्होंने शासन को प्रश्न भेजें हैं. जैसै ही उसका जवाब सरकार की ओर से आता है, तो उस पर वे विचार करेंगी.

राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ आने का न्योता

राज्यपाल ने बताया कि दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री से सौजन्य मुलाकात की, चूंकि प्रधानमंत्री बहुत व्यस्त थे, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. राज्यपाल ने बताया कि इस दौरान अनौपचारिक चर्चाएं हुई. साथ ही प्रदेश की अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया. साइंस कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति आमंत्रण दिया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आदिवासी आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कर दिया है. विधेयक राजभवन भेज दिया गया है. लेकिन राज्यपाल ने अब तक इन पर हस्ताक्षर नहीं किया है. उनका कहना है कि वे इस संबंध में विधिक सलाह ले रही हैं और उन्होंने शासन को कुछ प्रश्न भेजे हैं. जिसका उत्तर आते ही उस पर विचार करने की बात राज्यपाल ने कही हैं.