राज्यपाल का बड़ा बयान, आरक्षण बिल की पूरी जांच के बाद करूंगी हस्ताक्षर

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को आरक्षण संशोधन विधेयकों पर कहा कि सरकार की तैयारी से संतुष्ट होने के बाद ही नए बिल पर हस्ताक्षर करूंगी। दरअसल, राज्यपाल उइके आज बालोद जिले के दौरे पर जा रही है। बालोद जाते समय वे थोड़ी देर के लिए धमतरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुकी और मीडिया से बातचीत की है।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें जनजाति समाज के लिए विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी। इस विधेयक में ओबीसी अन्य समाज का 3 प्रतिशत, एसटी समाज का 1 प्रतिशत और आदिवासी समाज का 32 प्रतिशत किया गया है।

उन्होंने कहा कि, हाईकोर्ट ने 58% पर असंवैधानिक घोषित कर दिया है, यह तो बढ़कर 76% हो गया है। अगर केवल आदिवासी जनजाति समाज का होता 20 से 32 तो मुझे तत्काल हस्ताक्षर करने में कोई दिक्कत नहीं थी। आरक्षण बिल की पूरी जांच के बाद हस्ताक्षर करूंगी। 2012 का 58% वाला बिल कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित किया था। अभी नए बिल में सरकार की क्या तैयारी है ये देखना जरूरी है। नए बिल की जांच में समय लग रहा है, जैसे ही मैं नए बिल पर सरकार की तैयारी से संतुष्ट हो जाऊंगी, हस्ताक्षर कर दूंगी।