नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन का दिशा निर्देश जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने प्रदेश के 16 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो जायेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी पुख्ता कर ली है। शनिवार को ही डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी ऊएड को संविलियन के मद्देनजर तैयारी शुरू करने को कहा था, वहीं नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के लिए भी नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से सभी निगम कमिश्नर और सीएमओ को संविलियन बाबत तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।

निर्देश में कहा गया है कि नगरीय निकाय द्वारा संचालित शालाओं में कार्यरत शिक्षक संवर्ग नगरीय निकाय का संविलियन के संबंध में जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करें। इससे पहले 23 जुलाई को निकाय प्रशासन की तरफ से संविलियन की प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा गया था।

आदेश में 2 वर्ष या उससे की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 नवंबर से स्कूल शिक्षा विभाग में करने के साथ-साथ 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन भी स्कूल शिक्षा विभाग में 1 नवंबर 2020 से करने का निर्देश दिया गया था।