छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुई रेप पर राजनीति! मंत्री डहरिया के बयान पर भाजयुमो का प्रदर्शन, पीड़िता के घर पहुंचे पैकरा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक आदिवासी लड़की से हुए दुष्कर्म के मामले में प्रदेश में राजनीति गर्म होने लगी है, इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के एक बयान का विरोध भाजपा द्वारा किया जा रहा है। भाजयुमो ने इस मामले में आज विरोध प्रदर्शन किया जिसमें भाजयुमो ने मंत्री का पुतला जलाया, इस बीच पुलिस और कार्यकतार्ओं के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें भाजयुमो के 2 कार्यकर्ता भी झुलस गए।

वहीं बलरामपुर में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा आज पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर पीड़िता का हाल जाना, रामसेवक पैकरा ने पीड़िता महिला के परिजनों के लिए 25 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की भी मांग की।

इसी घटना को लेकर वाड्रफनगर में भाजपा ने प्रदर्शन किया, यहां भी कार्यकतार्ओं ने डॉ. शिव डहरिया के बयान को लेकर विरोध जताया। बता दें कि दुष्कर्म की घटना पर मंत्री शिव डहरिया ने हाथरस की यहां की घटना छोटी करार दिया था, हालाकि बाद में उन्होने इस पर सफाई भी दी और कहा कि उनका यह आशय नहीं था उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया।