गुजरात चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद पटेल की जीत की खुशी में बागबाहरा में फूटे फटाके

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। गुजरात विधान सभा चुनाव में जिला जूनागढ़ अंतर्गत माडावदर विधानसभा सीट क्रमांक 85 से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अरविंद भाई पटेल/जीना भाई पटेल चुनाव मैदान में थे, उन्होंने इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर जीत दर्ज किया है। जैसे ही यह खबर बागबाहरा में मिली पटेल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

बागबाहरा के पटेल परिवार ने मिठाई खिलाकर और फटाखे फोड़कर अपने खुशी का इजहार किया। यहां पर हम आपको बतादे की नवनिर्वाचित विधायक अरविंद भाई पटेल बागबाहरा के कांग्रेस नेता गिरीश पटेल के रिश्ते में चाचा हैं। इस ऐतिहासिक जीत की बधाई गिरीश पटेल नेशनल सेक्रेट्री एआई सीडब्ल्यूसी किशोर गुप्ता हाजी मौलाना इस्माइल रिजवी, अशोक अग्रवाल पंकज हरपाल ,किशन हरपाल ,हितेश खरे ,हरीश जैन ,राका दुबे , , अविनाश बिहारी ,शशांक चंद्राकर, राकेश चौहान ,देवराज ठाकुर, त्रिलोचन नायक, गणेश शर्मा, विष्णु महानंद , शमीम खान, उमेश साहू ,उत्तम राणा ,देवेंद्र चंद्राकर ,लकी यादव, विक्की यादव ,लकी शर्मा, कुसुम चौहान, जयेश भाई पटेल, हितेश पटेल ,कांतिभाई पटेल ,अशोक पटेल ,रणछोड़ भाई पटेल रमणीक भाई पटेल मनसुख भाई पटेल आदि ने मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़कर खुशियां जाहिर की हैं।