एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, आपराधिक गतिविधियों की हुई समीक्षा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार को जिले के सभी पुलिस अधिकारियों बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की. बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे.

मीडिया को जानकारी देते हुए एसएससी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी की आज बैठक रखी गई थी. जिसमें वर्तमान में चल रहे अपराधों की समीक्षा की गई. जिसमें 20 परसेंट जो पेंडिंग केसेस बचे हुए हैं उन्हे समाप्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जो टोटल अपराध रजिस्टर हुए हैं, हमारी कोशिश है कि दिसंबर के आखरी तक इन्हें खत्म किया जाए.

एसएसपी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा अपराधियों का डिस्पोजल हो, उनके चार्जशीट कोर्ट में फाइल हो जाए. उसके बाद कुछ अपराध जो पेंडिंग हैं, उसमें 376 के प्रकरण हैं. उनकी समीक्षा की गई. उनकी गिरफ्तारी जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं. उसके साथ साथ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करने और गुंडे बदमाशों पर कर्रवाई करने के निर्देश दिए. वारंटीओं को लेकर के एक अभियान चलाया गया है. जिसमें बुधवार को 80 वारंटी को पकड़ कर के जेल भेजा गया है. उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जो अपराध कर रहे थे उन लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. उसके अलावा ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ठंड आते ही बढ़ जाती है चोरी की वारदात

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सीजन में कुछ गिरोह बाहर से आ जाते हैं. उनके ऊपर भी टीम लगी हुई है. इनका कुछ गिरोह था, जिन्हें हम लोगों ने पकड़ा है. इसके अलावा जो शादियों में कुछ चोरी हुई है उनके पीछे हमारी पुलिस लगी हुई है. उनको भी पकड़ कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.