कम बारिश से हलाकान ज्यादा बारिश से परेशान

भयंकर बारिश से मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद किसान करे तो क्या करें

क्षेत्र में फसल बर्बादी का सर्वे कराकर मुआवजा राशि देने का किसानों ने किया मांग

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। पूरे विकासखंड क्षेत्र में दो दिनों से भयंकर बारिश होने के कारण वनांचल क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा खेत खलियान मेड़ पार तहस नहस हो गया किसानों के बर्बादी यही तक नहीं रुका अब मक्के की फसल को पूरी तरह से बारिश ने बर्बाद करके रख दिया इसके पहले कम बारिश होने के कारण धान की फैसले चौपट हो गई किसान समय पर रोपा बियासी नहीं कर पाए अब ज्यादा बारिश के कारण मक्के की फसल बर्बाद हो गई किसान कर तो क्या करें।

Chhattisgarh Crimes

शासन प्रशासन के नियमों का अवहेलना करते हुए विभागीय जिम्मेदारों ने कंपार्टमेंट वन अधिकार पत्र धारी किसानों का ऑनलाइन नहीं होने के कारण फसल बीमा से वंचित कर दिया गया अब मूसलाधर बारिश ने किसानो के साल भर की कमाई मक्का फसलों को बर्बाद कर दिया। वनांचल क्षेत्रो से तालुक रखने वाले तमाम राजनीतिक पार्टियों के संभावित प्रत्याशियों को किसानों के मामले में दखल देते हुए मक्का फसलों की बर्बादी का सर्वे कराने के लिए शासन प्रशासन को आगाह किया जाना चाहिए ताकि समय के अनुसार किसानों को उचित मुआवजा राशि मिल सके। ग्राम कोचेंगा एवं भाँठापानी के किसानों ने बताया कि हमारे गाँव मे मक्का की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
विकासखंड मुख्यालय सहित राजापड़ाव क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से अभी के बारिश में हुए मक्का फसलों के बर्बादी का तत्कालीन सर्वे कराते हुए मुआवजा राशि देने का मांग किया है।