हॉक फोर्स के जवानों ने 12 लाख इनामी नक्सली को किया ढेर

Chhattisgarh Crimes

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में फिर हॉक फोर्स के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली पर 12 लाख रुपए का इनाम था। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। जंगल में तलाश जारी है।

MP के आफताब ने युवती को दी 36 टुकड़े करने की धमकी: आरोपी ने पहले राहुल बनकर की दोस्ती, फिर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बालाघाट के हर्राटोला के जंगल में कुछ नक्सली घूम रहे हैं। इस सूचना पर हॉक फ़ोर्स की टीम को सर्चिंग के लिए रवाना की गई। इस दौरान पुलिस जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इसी फायरिंग का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और 1 नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खून से लिखा पत्र: पीएम मोदी और सीएम शिवराज को भेजा, 20 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने दी चेतावनी मारा गया नक्सली का नाम रुपेश बताया जा रहा है, जो कान्हा भोरम देव के सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ़ सुरेंद्र का गार्ड था। मृत नक्सली पर 12 लाख का घोषित इनाम था। फिलहाल टीम इलाके में सर्चिग अभियान चला रही है।

बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपखार व मोतीनाला के बीच जामशेरा में कुछ दिन पहले हॉकफोर्स के जवानों ने मुठभेड़ में 32 लाख रुपए के इनामी 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था। मारे गए नक्सलियों में एक जीआरबी केबी डिवीजन की समन्वय टीम का प्रभारी गणेश मरावी (35) व भोरमदेव कमेटी पीएल-2 का एसीएम कमांडर राजेश शामिल थे।