कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की समीक्षा बैठक, प्रतिदिन 15 हजार जांच का रखा लक्ष्य

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में सरकार ने प्रतिदिन 15 हजार जांच का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही आॅक्सीजन सप्लाई, टेस्टिंग क्षमता को लेकर भी चर्चा हुई।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार बैठकें कर जानकारी ले रहे हैं। दूसरी ओर जिला प्रशासन भी कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए कोशिशें कर रही हैं। बावजूद कोरोना संक्रमण का केस थम नहीं रहा हैं। फिलहाल अब सरकार ने प्रतिदिन 15 हजार जांच का लक्ष्य रखा है।