सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का छुरा में हुआ आयोजन

Chhattisgarh Crimes
किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में आज दिनांक 19 सितंबर 2023 को नगर पंचायत छुरा में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पंचायत मे के सभी कार्यकर्ता व स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। और स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हे आवश्यक दवाइयां दी गई । साथ-साथ ही इन्हें जो मूलभूत सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है उनके बारे में जानकारी प्रदान कर जो भी उनसे वंचित रह गए हैं उन्हें वह सब समस्त मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी जैसे आवास , नल,लोन ,बिजली, बीमा ,पेंशन ,आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड इत्यादि जितने भी शासन के महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उनसे इनका लाभ प्रदान किया जाए आदि विषयों पर चर्चा किया गया।

इस अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के डॉक्टर कोडारू धनुषा, ए पी एम राजेश भारद्वाज, नर्स बुलबुल चंद्राकर, फरमासिष्ट आशुतोष वैष्णव, लैब टेक्नीशियन चंद्रहास साहू, के टीम ने सभी स्वच्छता कर्मियों का शारीरिक प्रशिक्षण एवं टीकाकरण किया गया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वीरेंद्र ठाकुर, रामाधार यादव, धनेश्वर नाग, नामेश साहू,दीपक साहू, कमलेश्वर सिन्हा,मिथलेश कुमार सिन्हा,परमेश्वर सिन्हा, पी आई यू शेखर दुबे,दानेश्वर निर्मलकर,रमेश निर्मलकर, एवं समूह की दीदियां शामिल थी।