130 करोड़ फैंस का फिर टूटा दिल, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी बार जीता खिताब

Chhattisgarh Crimes

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल मैच में 6 विकेट से हराया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर बड़ी आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड सबसे बड़े हीरो रहे उन्होंने इस मैच में शानदार शतक जड़ा।

12 साल बाद भी लौटे खाली हाथ

टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार थी। उसने लीग स्टेज में लगातार 9 मैच जीते थे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस शानदार फॉर्म के बाद भी वह खिताब जीतने से चूक गई। बता दें टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था, तब से ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत नहीं सकी है।

लगातार तीसरी बार गंवाया मौका 

टीम इंडिया ने 2011 के बाद 3 बार वनडे वर्ल्ड कप खेला है। तीनों ही मौकों पर भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। इस बार टीम इंडिया ने फाइनल में तो जगह बनाई, लेकिन जीत इस बार भी नसीब नहीं हुई।

दबाव में बिखर गई टीम

बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है। 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम 233 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया 221 रन ही बना सकी थी और ऑल आउट हो गई थी। इस बार भी टीम इंडिया 240 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। वहीं, इन तीनों बड़े मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने सामने वाली टीम को एक बार भी ऑल आउट नहीं किया।

लीग स्टेज के शेर नॉकआउट में होते हैं ढेर 

चौंकाने वाली बार ये है कि टीम इंडिया 2011 वर्ल्ड कप के बाद खेले गए सभी वनडे वर्ल्ड कप की लीग स्टेज प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही है। लेकिन नॉकआउट मैचों में वह पूरी तरह ढेर हो जाती है। 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 6 के 6 मैच जीते थे। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 9 में से 7 मैच जीतकर लीग स्टेज में टॉप पर रही थी। इस बार भी वह लगातार 9 मैच जीतकर टॉप पर रही, लेकिन नॉकआउट में टीम इंडिया लगातार फ्लॉप हो रही है।