रायपुर में हुई भारी बारिश, कई हिस्सों में जलभराव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पर से ब्रेक हट गया है। राजधानी रायपुर में बुधवार की शाम गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताया है। आरेंज अलर्ट में प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर जिले में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।