कवर्धा जिले में हीरो, होंडा और बजाज का शोरूम किया सील

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। कवर्धा जिले में परिवहन विभाग ने बाइक डीलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बगैर ट्रेड सर्टिफिकेट के शोरूम का संचालन हो रहा है. जिसके बाद आरटीओ ने पोड़ी के हीरो शोरूम, बोड़ला के होंडा शोरूम और पांडातराई बजाज शोरूम को सील कर दिया है. विभाग ने उन बड़े डीलर्स को भी नोटिस जारी किया है. जिनके मदद से यह संचालक बाइक बेचा करते थे. इस कार्रवाई के बाद जिले भर के शोरूम संचालकों में हड़कंप मच गया है.

बाइकों का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा परिवहन विभाग ने अधिकारियों ने इन तीनों शोरुम के स्टॉक में रखे 42 बाइकों का चेचिस नंबर लेकर ब्लैकलिस्ट कर दिया है. यदि डीलर्स इन बाइक को बेचे भी, तो गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) न हो सके. जिला परिवहन विभाग (आरटीओ) ने यह कार्रवाई की है.

बगैर ट्रेड सर्टिफिकेट चल रही थी दुकान

आरटीओ अधिकारी सीएल देवांगन ने बताया कि ग्राम पोंडी में हीरो भोरमदेव मोटर्स, नगर पंचायत बोड़ला में अंशदीप होंडा और नगर पंचायत पांडातराई में चंद्रायन बजाज शोरुम बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के संचालित हो रहे थे. आरटीओ की टीम ने दबिश देकर शोरुम संचालन संबंधी दस्तावेज दिखाने कहा, लेकिन डीलर्स कागज नहीं दिखा पाए. जब से ये अवैध शोरुम खोले गए हैं, तब से लेकर अब तक कितनी संख्या में बाइक बेची गई है, उसकी भी जानकारी डीलर्स के पास नहीं थी. अनियमितता पाए जाने पर आरटीओ ने इन शोरुम को सील करने कार्रवाई की है.

जिला मुख्यालय कवर्धा में बैठे बड़े डीलर्स की मदद से छोटे शोरूम संचालक बाइक बेचा करते थे. बड़े डीलर्स कमीशन की आड़ में संचालकों को गाड़ी दे देते थे. आरटीओ टीम की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है. इस पर आरटीओ ने उन बड़े डीलर्स को भी नोटिस जारी किया है. उनसे यह जानकारी मांगी गई है कि अब तक इन अवैध शोरुम की कितनी बाइक उन्होंने बिकवाई है.