कार का टायर फटने से तेज रफ्तार कार पलटी, दो की मौत, दो गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। न्यायधानी में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सकरी थाना क्षेत्र के भरनी में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार जाइलो कार का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। वहीं, शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

शुक्रवार की देर रात कोटा भरनी रोड में सीआरपीएफ कैम्प के पास तेज रफ्तार कार पलटने की सूचना मिली। तेज रफ्तार जाइलो कार सड़क से उतरकर पलट गई थी। इसमें सवार एक नाबालिक लड़की और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस जवानों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा है। शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। जाइलो कार नंबर के आधार पर मृतक और घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार का टायर फटने के कारण हादसा हुआ है।

घायलों के बयान के बाद हादसे का कारण स्पष्ट होगा। मृतको की पहचान बैकुंठपुर निवासी 16 वर्षीय श्रेया सिंह व पुलिस लाइन में रहने वाले 24 वर्षीय अर्जुन जायसवाल के रूप में हुई। परिजनो को हादसे की जानकारी दी जाएगी। आज शवों का पीएम होगा।