रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज सुबह पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर के महाशिवलिंग में जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की मंगल कामना की।
तत्पश्चात् उन्होंने सरोना स्थित शिव मंदिर एवं पश्चिम विधानसभा के अन्य मंदिरों में भी जाकर पूजा अर्चना कर लोगों के सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने कहा कि हम सबके प्रिय भोलेनाथ जी को प्रसन्न करने एवं मनोकामना मांगने का यही एक अवसर होता है, इस पावन सावन के महिने में भगवान शिव अति प्रसन्न होकर सबकी मुरादें पूरी करते हैं। वैसे तो विधायक विकास उपाध्याय हिन्दू धर्म, रीति-रिवाजों, भक्ति-भाव में पूरी तरह लिप्त रहकर बड़े ही भाव विभोर से प्रतिदिन पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन आज के दिन उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों के हित में अपने आपको समर्पित कर महादेवघाट स्थित महादेव जी के समक्ष बेलपत्र एवं जलाभिषेक अर्पित कर श्रद्धा-भाव से लोगों के स्वास्थ्य एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।