हाऊसिंग बोर्ड की बोरियाकला परियोजना में पूरी सुविधाएं नहीं, रेरा का बड़ा आदेश, एक साल के भीतर सारे निर्माण पूरा करें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रेरा ने हाऊसिंग बोर्ड के ग्रीन्स विले बोरिया कला प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है। ब्रोशर में वर्णित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर रेरा ने बोर्ड के खिलाफ आदेश पारित किए हैं। हाऊसिंग बोर्ड को एक साल के भीतर क्लब हाऊस, वातानुकूलित कम्युनिटी सेंटर आदि के निर्माण सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

रेरा ने ग्रीन्स विले कॉलोनी में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और रेस्टारेंट आदि के निर्माण के भी निर्देश दिए हैं। बोर्ड को दो माह के भीतर कॉलोनी में पाईन और केमेलिया श्रेणी की इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम की स्थापना, क्षतिग्रस्त सडक़ और बाउंड्रीवॉल की मरम्मत के भी आदेश दिए हैं।

यही नहीं, कॉलोनी को रहवासी सोसायटी को हस्तांतरित किए जाने तक रहवासियों से रखरखाव की राशि प्राप्त कर समुचित रीति से रखरखाव का कार्य संपादित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा हाऊसिंग बोर्ड को दो माह के भीतर हेल्थ सेंटर और स्वीमिंग पूल के संबंध में समुचित निर्णय लेकर रेरा को सूचित करने के आदेश भी दिए हैं।