वन विभाग के द्वारा किया जा रहा कूप कटाई के विरोध में सैकडो युवाओं का हल्ला बोल

  • राजापडा़व के समीप कटेंगे 3388 बेशकिमती पेड़, वन विभाग ने किया शुरूआत
  • ग्रामीणों को पता चला तो सैकड़ो की संख्या में पहुंँचकर वन विभाग को सख्त चेतावनी देते हुए कहा जब तक ग्राम सभा से बातचीत नहीं होगी एक भी पेड़ काटने नहीं देंगे।
  • विरोध के बावजूद पेड़ काटना हुआ बंद फिर चले ज्ञापन सौपने जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के लोग मैनपुर।

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के समीप ही सामान्य वन मंडल के अंतर्गत मैनपुर परिक्षेत्र राजापड़ाव के समीप ही कक्ष क्रमांक 952, 945 कूप नंबर 4 में कूप कटाई 365 हेक्टेयर में 3388 पेड़ों को कटाई किया जाना है। जिनका शुरुआत वन विभाग के द्वारा कर दिया गया अड़गडी,कोसममुडा ग्राम सभा के सदस्यों को जैसे ही तड़के सुबह पता चला।धीरे-धीरे पूरे आग की तरह इसकी जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गया।राजापड़ाव क्षेत्र के जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के युवाओं ने जहां पर पेड़ों की कटाई हो रही थी वहां पर पहुंँच कर पेड़ों को नहीं काटने कहा गया तो वन विभाग के मैदानी अमले के कर्मचारियों ने ऊपर से आर्डर है।

आज नहीं तो कल कूप कटाई होगा ही ऐसा कहा गया तो सैद्धांतिक तरीके से ग्राम सभा अड़गड़ी,कोसममुड़ा ग्राम सभा सदस्यों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं क्षेत्र भर के युवाओं ने विधिवत मैनपुर पहुँचकर वन मंडलाधिकारी के नाम संबंधित रेंजर को एवं एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के समीप ही सामान्य वन मंडल के अंतर्गत मैनपुर क्षेत्र के कोदोभाँठ बीट में बिना ग्राम सभा के सहमति से कूप कटाई हो रहा है। वनस्पति और वन्य जीव संरक्षण, वनों के उपयोग और प्रबंधन सहित वनों के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरियाज एक्ट के तहत ग्राम सभा के सहमति एवं समन्वय होना भी जरूरी है। ऐसा नहीं हो रहा है। एक तरफ वन विभाग हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए पेड़ लगाना और जंगल बचाना जरूरी है ऐसा कहती है। एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे देश में चल रहा है। वही एक तरफ वन विभाग पेड़ को काटने में लगा हुआ है।

कूप कटाई को रोकथाम किए जाने की मांग करते हैं। इसके लिए विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन हो फिर निर्णय के आधार पर समुचित कार्य किया जाना निताँत जरूरी होगा एसडीएम मैनपुर के द्वारा मामले पर संज्ञान लेते हुए नीतिगत कार्य होगा ऐसा भरोसा दिलाया गया। जंगल बचाओ अभियान में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,जनपद सदस्य पनकीन बाई मरकाम,गौरगांव सरपंच चिमन नेताम,जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के अध्यक्ष पंतग कुमार मरकाम, पुरुषोत्तम परदे,नकुल नागेश, रमेश कुमार मरकाम,गोकुल राम मरकाम, पुनीत राम ध्रुव,श्रीराम मरकाम, मंगलुराम मरकाम,रतिराम सोरी,जितेंद्र,लोकेश कुमार, कैलाश सोरी, चंद्रशेखर नेताम, लक्ष्मी नाथ,सहदेव, रोहित, कुमारी याचना, नंदिनी, रीना सहित क्षेत्र भर के लोग शामिल रहे।

Exit mobile version