दुर्ग। भिलाई जामुल थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और हत्या की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, जामुल के लेबर कैंप में देर रात पति-पत्नी के बीच हुए वाद विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर लोटे से वार कर हत्या कर दी। आरोपी देव साहू अपनी पत्नी चमेली साहू पर चरित्र संदेह करता था। इसी वजह दोनों का आये दिन विवाद होता था। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था और आरोपी पति गुस्से में आकर लोटे से सिर पर कई बार वार कर पत्नी की जान ले ली। वारदात के बाद आरोपी थाने पहुंचकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति देव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने पत्नी पर चरित्र संदेह पर हत्या करने की बात स्वीकार की है।