पति की अजीबोगरी‍ब धमकी, नहीं मिला दहेज तो पड़ोसी नाबालिग से रचा लूंगा दूसरी शादी, पत्‍नी ने थाने में की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के अमलीपदर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक शख्‍स ने दूसरी शादी धमकी दी है। पीड़िता अपने नौ महीने की दूधमुंही बच्ची के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसका पति दहेज नहीं देने पर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग के साथ विवाह करने की धमकी दे रहा है। महिला का आरोप 15 दिन से नाबालिग को भगाकर घर पर लाया है। पति उसके साथ घर बसाने की तैयारी कर रहा है।

पीड़िता का दावा है कि उसके इस कृत्य में पति के माता-पिता का भी हाथ है,बेटे की गलती को रोकने के बजाए दूसरी पत्नी जो नाबालिग है उसके मसले का समाजिक निराकरण कराने 13 अप्रैल को बैठक किया. पीड़िता ने बताया की समाज के जागरूक प्रतिनिधियों ने मामला विधि सम्मत नहीं होने के कारण मेरे रहते दूसरी पत्नी वो भी नाबालिग से घर बसाने की सोच रखने वाले की कोई बात नहीं सुनी.

समाज के इसी निर्णय के बाद पीड़िता को हिम्मत मिली और उसने 14 अप्रैल को नाबालिग विवाह रोकने बनी टीम को कॉल कर घटना की जानकारी दी, फिर आज थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है.

अमलीपदर थाना प्रभारी जयसिंह ध्रुवे ने कहा कि मामले में दोनों ही पक्षों को थाना बुलाया गया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा नाबालिग को साथ रखने के मामले में भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.