IAS अधिकारी अवनीश कुमार शरण को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, कौशल विकास प्राधिकरण का मिला प्रभार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS अवनीश कुमार शण को कौशल विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नई पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अवनीश कुमार शरण, भा.प्र.से. (2009), संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं दिव्या उमेश मिश्रा, भा.प्र.से. (2012), संचालक, महिला एवं बाल विकास तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म को केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।