आईएएस श्याम धावड़े को आबकारी आयुक्त का प्रभार, आर संगीता मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जा रहीं राज्य से बाहर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक आईएएस श्याम लाल धावड़े को आबकारी आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यह जिम्मेदारी आबकारी आयुक्त आर संगीता के मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राज्य से बाहर जाने की वजह से दी गई है. आर संगीता की ट्रेनिंग अवधि तक धावड़े यह अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

आबकारी विभाग की आयुक्त आर संगीता 6 जनवरी से 31 जनवरी तक यानी 25 दिनों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राज्य से बाहर रहेंगी.