नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से शुरुआत, 19 नवंबर को यहीं फाइनल
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। ICC ने मंगलवार को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफ कर वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान किया। 46 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा, एशिया के सबसे बड़े प्रतिद्वांदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
GET YOUR CALENDARS READY! 🗓️🏆
The ICC Men's @cricketworldcup 2023 schedule is out now ⬇️#CWC23https://t.co/j62Erj3d2c
— ICC (@ICC) June 27, 2023
ड्राफ्ट शेड्यूल में हो सकते हैं कई बदलाव
BCCI ने ICC को इस टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल दिया था, हालांकि ड्राफ्ट शेड्यूल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अनुसार, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले से होनी है, यानी कि शुरुआत उन्हीं टीमों के मुकाबले से होगी, जिनके मुकाबले से पिछले सीजन का समापन हुआ था। याद दिला दें कि 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
BCCI ने ICC को कुछ दिनों पहले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेजा था। ड्राफ्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे।
12 शहरों में खेले जा सकते हैं मुकाबले
वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 12 शहरों में खेले जा सकते हैं। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल), कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) और राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं।
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई किया है। अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।