भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मरीज की पहचान

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक हो गई है. लाखों की संख्या में हर दिन मरीज सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़े के अनुसार एक दिन में रिकार्ड 1.52 लाख नए मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मरीज की पहचान की गई है. नए मरीजों के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हुई. जबकि इस संक्रमण से 839 लोगों की जान चली गई. देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है. भारत में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,12,047 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Exit mobile version