फिर हुआ IED ब्लास्ट, ITBP का जवान शहीद

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. नारायणपुर में एक बार फिर आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया है. जवान आईटीबीपी के 53वीं बटालियन में पदस्थ था. कल ही दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट होने से एक जवान की शहादत हुई थी.

जानकारी के मुताबिक शहीद जवान का नाम मंगेश रामटेके है, जो कि आईटीबीपी में तैनात था और महाराष्ट्र का रहने वाल था. यह घटना उस वक्त घटी, जब जवान सड़क निर्माण की सुरक्षा से लौट रहा था. तभी कोहकामेटा के पास नक्सलियों के बिछाए प्रेशर आईईडी बम में पैर पड़ गया. इसी दौरान जोर से ब्लास्ट हुआ और जवान घायल हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा पाते, उससे पहले ही वो शहीद हो गए.

इसे भी पढ़ें- IED ब्लास्ट में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गृहग्राम, दी गई श्रद्धांजलि, दंतेवाड़ा में शहीद हुआ था रीवा का लाल

इसके अलावा नारायणपुर में ही आईईडी ब्लास्ट में शामिल एक नक्सली को ओरछा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 27 फरवरी को नारायणपुर-ओरछा मार्ग में रायनार और बटूंग के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में एक जवान घायल हुआ था.