इमरान खान का देश के नाम संबोधन, कहा – अमेरिका ने रची उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान में सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित किया। इमरान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैं चाहता था कि सुप्रीम कोर्ट कम से कम ये देखता कि बाहर से एक मुल्क पूरी साजिश करके एक सरकार को गिराता है। ये इतना गंभीर आरोप था कि मैं चाहता था कि इसकी जांच हो। मुझे थोड़ी से मायूसी हुई क्योंकि ये इतना बड़ा मुद्दा है और इसमें सुप्रीम कोर्ट में कोई बात नहीं हुई। इमरान खान ने हिंदुस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक खुद्दार मुल्क है, किसी सुपरपावर की हिम्मत नहीं है कि भारत के खिलाफ साजिश करे। उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति भी भारत जैसी आजाद होनी चाहिए। उन्होंने जनता से रविवार को सड़कों पर निकलकर अपनी ताकत दिखाने का आह्वामन भी किया।

इससे पहले इमरान खान ने शुक्रवार को पीटीआई की संसदीय समिति की बैठक भी बुलाई और संभावित कदमों पर चर्चा की। मौजूदा स्थिति ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विधानसभा को भंग करने के सरकार के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया। अब शनिवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है और अगर इमरान खान 172 सदस्यों का समर्थन नहीं जुटा पाए, तो उनकी सरकार गिर जाएगी और सदन नया प्रधानमंत्री चुन लेगा।

क्या होंगे भविष्य के कदम?

इस बीच विपक्ष ये भी दावा कर रहा है कि इमरान खान देश छोड़कर भाग सकते हैं। इमरान की पूर्व पत्नी मेहर खान ने भी कहा कि अगर इमरान पाकिस्तान छोड़कर भाग जाए तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी। लेकिन पाकिस्तान की राजनीति के जानकारों का मानना है कि इमरान देश छोड़कर नहीं भागेंगे, बल्कि पीएम पद से इस्तीफा देकर देशभर में बड़ा धरना-प्रदर्शन करेंगे और जनता का समर्थन जुटाएंगे। साथ ही वो उस धमकी भरे विदेशी पत्र की जांच की मांग उठाएंगे जिसका जिक्र वह पिछले कुछ महीनों से कर रहे हैं।

Exit mobile version