पेड़ पर लटकी मिली शिक्षक की मिली लाश, सुसाइड करने की आशंका

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। शिक्षक की लाश सड़क किनारे पेड़ पर लटकी मिली है. मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों की जांच के लिए मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक पूनम ध्रुव की लाश शुक्रवार शाम कुम्हरपारा के पास सड़क किनारे एक पेड़ पर लटकी हुई मिली. ग्राम बेन्द्री में रहने वाला शिक्षक खट्टी प्रायमरी स्कूल में पदस्थ था.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अंधेरा हो जाने के कारण शुक्रवार शव का पंचनामा नहीं कर पाई. आज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक पूनम शुक्रवार को स्कूल आया था, लेकिन छुट्टी के बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने तलाश शुरू की तो उनका शव सड़क के किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला. शिक्षक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है.

Exit mobile version