धमतरी में भी बच्चा चोरी के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बच्चा चोर के अफवाह के चलते कई जगह मारपीट की खबर लगातार सामने आ रहीं है । पिछले दिनों दुर्ग जिले में तीन साधुओं के साथ मारपीट की खबर सामने आई थी, अब धमतरी जिले से कुछ ऐसी ही खबर निकलकर सामने आईं हैं । जहां एक युवक का गलती सिर्फ इतना था कि उसने महिला से एक गांव जाने का रास्ता पूछ लिया ।

धमतरी जिले के मगरलोड थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डाभा में रास्ता भटकने वाले एक राहगीर को रास्ता पूछना भारी पड़ गया । बच्चा चोर के अफवाहों के चलते राहगीर की डेढ़ घंटे तक बेरहमी से पिटाई व प्राणघातक हमला किया गया ।

आपको बताते चलें कि दिनांक 5/10/2022 दशहरा को हर साल की भांति इस वर्ष भी ग्राम करेली छोटी में माता रिछीन के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे, जिसके चलते ग्राम चर्रा निवासी लेख राम साहू पिता बुधराम साहू भी माता रीछीन के दर्शन को अपने मित्र विकास साहू के साथ ग्राम करेली छोटी पहुंचे थे। भीड़ के कारण दर्शन नहीं होने की वजह से वह दोनों अपने मोटरसाइकिल में रात्रि करीब 9:00 बजे अपने घर वापसी के लिए ग्राम डाभा रास्ता से निकल गए । ग्राम डाभा पहुंचने के बाद वे लोग रास्ते भटक गए, वही लेख राम साहू ने एक महिला को दीदी कुरूद जाना है रास्ता भटक गए हैं करके पूछने लगे । इतने में ही लोगों ने बच्चा चोर है कह कर, लेख राम साहू की बेरहमी से बेदम पिटाई करने लगे और अधमरा होते तक पीटा ।

उन्होंने अपना नाम पता आईडी दिखाने का भी प्रयास किया लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी । घटना के दरमियान लेख राम साहू के जेब मे रखे मोबाईल और कुछ रुपये भी छीन लिए, उन्होंने घटना ग्राम में अपना परिचय होना भी बताया । लेकिन, किसी ने नहीं सुना और लगातार डेढ़ घंटे तक उनकी बेरहमी से पिटाई करते रहे। थाना मगरलोड में लेख राम साहू ने लिखित शिकायत दर्ज करवाया है कि गांव के कुछ लोगों ने उनका बीच-बचाव किया लेकिन उन लोगों ने किसी की भी नहीं सुनी ।

मौका वारदात पर मगरलोड थाना के पूरा स्टाफ पहुंचकर बीच-बचाव करने वाले ग्रामीणों की मदद से राहगीर लेख राम साहू को वहां से निकाला गया और तुरन्त हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। राहगीर लेख राम साहू ने अपने परिजन और गांव वालों के साथ थाना मगरलोड पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाया है,और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।