गरियाबंद। पिछले 9 माह से फरार हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सिटी कोतवाली को सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के नगर गरियाबंद का है। राकेश देवांगन पिता देवनारायण देवांगन उम्र 23 साल निवासी शिक्षक नगर आमदी गरियाबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नीरज सोमकुंवर द्वारा मामूली विवाद को लेकर घर घुसकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती उसे तथा उसके भाई कपिल देवांगन को खींचते हुये बालक हाई स्कूल मैदान में ले जाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से हत्या की नियत से प्राणघातक हमला करने से कपिल को गंभीर चोट आया तथा पवह भी घायल हो गया।
रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में आरोपी के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 262/2021 धारा 307, 457, 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना के बाद से आरोपी जगह बदल बदल कर छुप रहा था जिसके गिरफ्तारी हेतु गरियाबंद पुलिस लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी नीरज सोमकुंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार चाकू को बरामद किया गया जिसके बाद मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पिछले 09 माह से फरार हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सिटी कोतवाली से विवेचना अधिकारी सउनि राजेश चंद मिश्रा प्र०आर० डिगेश्वर साहू, प्रहलाद थानापति, आर० सतीश साहू, रवि सोनवानी, लोकपाल दीवान के साथ ही स्पेशल टीम प्रभारी प्र०आर० अंगद राव वाघ, चूड़ामणि देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, हरीश साहू, रवि सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही ।