नौतपा के दूसरे दिन मैनपुर क्षेत्र में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। नौतपा के दूसरे दिन आज गुरूवार को मैनपुर क्षेत्र में शाम 3 बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट लिया और तेज गरज के साथ तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में झमाझम बारिश हुई। शाम को हुई बारिश से जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली, वही इस वर्ष अच्छी बारिश होनी का अनुमान क्षेत्र के किसान लगा रहे है। आज गुरूवार शाम 3 बजे के बाद घने बादल आसमान में छाने लगे और देखते ही देखते नगर सहित क्षेत्र के ग्रामो में झमाझम बारिश हुआ समाचार लिखे जाने तक आसामान में काले बादल छाए हुए है और रात में बारिश होनी की संभावना बनी हुई है।

मुख्यालय के ग्रामीण अंचलो मे गुरूवार देर शाम 3 बजे हुए अचानक तेज आकाशी गर्जना के साथ आंधी तुफान व बारिश ने लोगो को घरो मे दुबकने के लिए मजबूर कर दिया अडगडी,जरहीडीह,कोसुममुडा शोभा गोना, भूतबेड़ा, गौरगांव, गरीबा, कुचेंगा, सहित हरदीभाठा, भाठीगढ़, नाहनबिरी, गोपालपुर, कोदोभाठ, साल्हेभाठ, गौरघाट देहागुड़ा, लिटीपारा, जाड़ापदर, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, बरदुला, झरियाबाहरा, लुठापारा, धोबीपारा, फरसरा, छिन्दौला, खोलापारा मे आकाशीय बिजली की तेज कड़कड़ाहट व तेज तुफान महसूस की गई जहां राजापड़ाव क्षेत्र के कुछ गांवो मे बिजली गिरने की ग्रामीणो द्वारा जानकारी मिल रही है।चारो ओर अंधियारे के बीच भारी गर्जना के साथ बिजली कड़कने से लोग भयभीत होकर गर्जना व आंधी तुफान बारिश के थमने का इंतजार कर रहे थे।

दोपहर बाद तीन से चार घंटे तक अचानक उठे तेज अकाशीय गर्जना व आंधी तुफान बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बाधित रही जहां देर शाम 7.30 बजे तक विद्युत व्यवस्था बहाल नही हो पाई है। वहीं विद्युत व्यवस्था के ठप्प पड़े रहने के कारण अधिकांश अंचलो मे पेयजल सप्लाई भी पूरी तरह प्रभावित रही हालांकि बारिश के कारण लोगो को उमस गर्मी से राहत मिली है।

गाज गिरने से तीन मवेशियों की मौत

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 12 किमी दूर ग्राम अड़गड़ी जुनापारा में तुलसीराम मरकाम के बाड़ी में चार से पांच मवेशी चारा चर रहे थे कि आज दोपहर 3 बजे के आसपास तेज आकाशीय गर्जना के साथ बारिश शुरू हुआ सभी मवेशी महुआ पेड की छाव में ठहरे हुए थे कि आकाशीय बिजली गिरने से दो बैल व एक गाय की मौत हो गई साथ ही आसपास के वृक्ष के पत्ते झुलस गये। बताया जाता है कि यह बैल किसान रामसिंह पिता मुन्नाराम एवं मंगतूराम पिता कंवल सिंह के है जिन्होने इसकी जानकारी पटवारी के माध्यम से तहसील कार्यालय मैनपुर मे देते हुए मुआवजा की मांग किया है।