खल्लारी विधानसभा के ब्लॉक में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बनने लगा होड़

कोमाखान ब्लाक काग्रेस कमेटी में दर्जनों दावेदारों के नाम आए सामने

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा । इन दिनों कांग्रेस संगठन का चुनाव चल रहा है खल्लारी विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की दौड़ शुरू हो गई है। दर्जन से ज्यादा नेताओ ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है। संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर पर कार्यकारिणी विस्तार हेतु दावेदारी शुरू हो गई है।खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत ब्लाकों में बागबाहरा ग्रामीण, शहर, कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष के लिए भी कांग्रेस के नेताओं में होड़ है। कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष के लिए एक दर्जन से भी अधिक आवेदन पहुंच गए हैं। आवेदन जमा करने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए दावेदारों ने बड़े नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सभी अपने स्तर पर भाग दौड़ कर रहे हैं।

Chhattisgarh Crimes

जिन कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया हैं उनमें बागबाहरा शहर हेतु भूपेंद्र ठाकुर, लखबीर छबड़ा, ताम्रध्वज बघेल, जिला प्रतिनिधि के लिए शहर से अंकित बागबाहरा, पंकज हरपाल,ओम प्रकाश साहू, देवेश साहू, जावेद कुरैशी, एवं प्रदेश प्रतिनिधि के लिए सब्बीर खान, अंकित बागबाहरा, देवेश साहू, ओम प्रकाश साहू ने दावेदारी प्रस्तुत किया, वही बागबाहरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष हेतु रवि निषाद, तारेश साहू, हेमसिग नायक,ग्रामीण से जिला प्रतिनिधि के लिए बालेश साहू, टेक राम कुलदीप, प्रदेश प्रतिनिधि के लिए टेनुराम साहू, बालेश साहू , कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के लिए संतोष पटेल,कान्ति प्रसाद तिवारी, पोखन महानंद, ज्ञानचंद जैन ,प्रदीप यादव, राहुल श्रीवास, सुनील तांडे, संतोष यादव, खेमराज डड़सेना, शिव प्रसाद उपाध्याय, केजू चक्रधारी, उत्तम राणा, हरिशंकर यादव जिला हेतु तूफान दिवान वही प्रदेश प्रतिनिधि के लिए केजू चक्रधारी, मनोहर ठाकुर, भुवन साहू, अंकित बागबाहरा, ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है। कयास लगाया जा रहा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय में एक व्यक्ति एक पद पर अगर अमल होता हैं तो कई दावेदार अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मान रहे है।

निर्वाचन अधिकाररियो के पास जो आवेदन आए हैं सभी आवेदनों को प्रदेश कार्यालय में भेजा जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी हाईकमान द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इधर ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर दावेदार कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। हर तरह से वे अपने पक्ष में नेताओं को दलील दे रहे हैं और प्रतिद्वंदी के खामियां भी गिना रहे हैं। गौरतलब हो कि रविवार को संगठन चुनाव के निर्वाचन अधिकारी यहां पहुंचे थे और संगठन चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया गया था।

आयोजित बैठक में फुलसिग ध्रुव ,विष्णु महानंद,अतुल बग्गा, गणेश शर्मा, राजेश सोनी,ललित नारंग, भक्तराम मांझी, सेत राम बघेल,राहुल सलूजा, मयंक शर्मा, आशाराम बांदे, मंता यादव, रमेश चंद्राकर, तोरण दास बैरागी, अजय ठाकुर, ,दिनेश मोगरे, रामकुमार ठाकुर, देवानंद निर्मलकर, भुनेश्वर चंद्राकर, जिराखन निर्मलकर, कोमल महानंद,राहुल कुलदीप, टिके राम यादव, मोहित कुमार पांडे, करताल नायक, एडिसन ठाकुर, जयंती चंद्राकर, आशाराम साहू, डूमन लाल यादव, तोषण लाल, लीलाधर, हरि राम यादव, संतराम दिवान, खोमेश साहू, मुन्ना निर्मलकर, दरस राम पटेल, देव प्रकाश, छबिलाल लहरे, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।