बारनवापारा रवान के जंगल में मजदूर को हाथी ने पैरों से कुचला, दहशत में ग्रामीण

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा| बारनवापारा अभ्यारण्य से लगे वन विकास निगम क्षेत्र में सोमवार की सुबह मजदूरी करने जा रहे एक अधेड़ को क्षेत्र में घूम रहे एक हाथी ने अपने पैरो से कुचल कर मार डाला। हाथियों के हमले से लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बारनवापारा परियोजना मंडल के रवान परिक्षेत्र के मोहन्दा बीट के कक्ष क्र 185 क्षेत्र के जंगलों में हाथियों का गुस्सा लगातार जारी है। लिहाजा हाथी किसी भी मानव को अपने जंगल मे देखते ही गुस्से में हमला कर रहे है।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार वन विकास निगम क्षेत्र में एक मजदूर दयाराम जंगल मे फ़ीलिंग कार्य की मजदूरी के लिए प्रातः 6 बजे जंगल जा रहा था। इस बीच कक्ष क्रमांक 185 के पास ही क्षेत्र में घूम रहे इकलौते हाथी से सामना हो गया।हाथी ने दयाराम को देखते ही पहले सूंड में उठा कर पटक दिया फिर अपने पैरों से कुचल कर मार डाला। इस घटना में धनगांव रवान निवासी दयाराम पिता बुढ़हान की मौत हो गयी।

ज्ञातव्य है कि बारनवापारा अभ्यारण्य में विगत 6 वर्षों से हाथियों ने अपना कॉरिडोर बना लिया है। हाथियों के नए शावक जन्म देने के बाद से ये अभ्यारण्य को ही अपना कॉरिडोर बना चुके है ।

Exit mobile version