सर्व हिंदू समाज द्वारा कल जिला मुख्यालय बंद का आवाहन
किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है जहां विगत 6 जुलाई से अब तक लंबित,हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के के साथ मध्य रात्रि से गायब होने की घटना अब पूरे विकासखंड व जिले में तुल पकड़ने लगा है।
जिसमें हिंदू सर्व समाज का आरोप है कि लड़की को बहला-फुसलाकर साजिश के तहत घर से अगवा कर ले जाया गया है, और उसका जबरदस्ती धर्मांतरण कर अन्यत्र धर्म स्वीकारने हेतु बाध्य किया जा रहा है इसके खिलाफ रविवार हुए सर्व हिंदू समाज विकासखंड छुरा की बैठक में थाना घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया और बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जब तलक पीड़ित पिता को उनकी पुत्री की सुपुर्दगी नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकालीन तक छुरा विकासखंड बंद किया गया है ।
बंद का असर आज प्रातः से ही देखने को मिल रहा है छुरा के मुख्य चौराहों पर धरना आज सुबह से ही शुरू हो गया है और नगर के सभी छोटे बड़े दुकाने बंद करवाई गई है जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा चौक चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।
दोपहर को सर्व हिंदू समाज ने अपने धरना प्रदर्शन के द्वौरान कल 11जुलाई को गरियाबंद बंद कर धरना प्रदर्शन का ऐलान करतें हुए फिर से थाना घेराव किए जाने की बात कही है।वही इस मामले पर छुरा थाना के टीआई भोला सिंह राजपूत का कहना है कि पुलिस द्वारा यथासंभव कार्यवाही किया जा रहा है.जैसे ही हमें उनका का पता चलेगा हम दोनों को दोनों परिवारों के समक्ष पेश करेंगें।