भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया

Chhattisgarh Crimes

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया है। श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का टारगेट दिया था, जिसे सूर्यकुमार ने पहली बॉल पर चौका मारकर हासिल कर लिया।

पल्लेकेले के मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। कप्तान सूर्य़ा खुद गेंदबाजी करने आए और 6 गेंदों पर 5 रन ही दिए। उन्होंने दो विकेट भी लिए। 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 2 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भारत सुपर ओवर में जीता, सूर्या ने चौका मारकर जिताया

भारत ने तीसरा टी-20 मैच सुपर ओवर में जीत लिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर चौका जमाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। श्रीलंका ने 3 रन का टारगेट दिया था। इस जीत से भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली।

Exit mobile version