भारत पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हारा

Chhattisgarh Crimes

सेंचुरियन। सेंचुरियन टेस्ट में भारत तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हार गया। साउथ अफ्रीका ने टीम को दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट कर दिया। विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर को 4 विकेट मिले।

मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहली पारी में केएल राहुल की सेंचुरी के दम पर 245 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए, डीन एल्गर ने 185 रन बनाए। भारत 163 रन से पिछड़ रहा था लेकिन टीम 131 रन ही बना सकी।

पहले टेस्ट में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से केप टाउन में खेला जाएगा। भारत आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत सका। पहले टेस्ट में हार के साथ कन्फर्म हो गया कि टीम इंडिया इस दौरे पर भी बगैर सीरीज जीत के ही घर लौटेगी।

एल्गर प्लेयर ऑफ द मैच

साउथ अफ्रीका से पहली पारी में 185 रन बनाने वाले डीन एल्गर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वह अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं। टीम से कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।

डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट मिले। दूसरी पारी में मार्को यानसन को भी 3 विकेट मिले, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।

साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी हार

भारत को साउथ अफ्रीका में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहला टेस्ट पारी और 32 रन से गंवाया। इससे पहले 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम को पारी और 25 रन से हार मिली थी। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया 2 ही बार पारी के अंतर से हारी है।