हर दिन इंटरनेट पर तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है. अब एक बार फिर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. ये वीडियो एक कुत्ते का है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस वीडियो के वायरल होने की वजह यह है कि इस वीडियो में कुत्ता बोलने की कोशिश करता दिख रहा है. क्या है इस वीडियो में खास दरअसल इस वीडियो में कुत्ता बोलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. पहले लड़की आईलवयू कहती है जिसे सुनकर कुत्ता भी उसे दोहराने की कोशिश करता है. कुत्ते के बोलने के तरीके की वजह से ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वायरल होने के बाद इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है जिसमें एक आईपीएस ऑफिसर भी हैं.
दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,” यह डॉगी बोलने की कोशिश कर रहा है. प्रयास के लिए फुल मार्क्स. बता दें कि यह वीडियो अबतक हजारों की संख्या में शेयर किया गया है.लोग लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
This doggie is trying to speak…😂
Hilarious but full marks to efforts & zeal. pic.twitter.com/ZAkxko917y— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 19, 2021