मुश्किल सा लग रहा भूतबेड़ा गरीबा क्षेत्र मे हाईस्कूल का खुलना

Chhattisgarh Crimes

कई बार मांग के बाद भी नहीं खुल पाया हाई स्कूल

पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। गरियाबंद जिले के विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडाव क्षेत्र के भूतबेड़ा गरीबा सुदूर वनांचल मे एक भी हाई स्कूल नहीं होने के कारण क्षेत्र के बच्चों को आने जाने मे साइकल से 30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बडी़ मुश्किल से शोभा हाईस्कूल पढ़ने के लिए आना पड़ रहा है।

आजादी के 75वें साल बीत जाने के बाद भी वनांचल क्षेत्र के बच्चों को इतनी दूरी तय करते हुए हाई स्कूल पढ़ने के लिए आना पड़े इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। लेकिन कठिन डगर होने के बाद भी क्षेत्र के बच्चों में पढ़ने के लिए जबरदस्त ललक देखने को मिलता है। 22 से 25 बच्चे हर रोज सुबह 9 बजे से ही घर से निकल जाते हैं हाई स्कूल शोभा के लिए।सुदूर वनांचल क्षेत्रों का विकास छत्तीसगढ़ शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए इस इलाके में भी हाई स्कूल खोला ज्यादा नितांत आवश्यक है।

क्षेत्र के मुखियाओं के द्वारा कई बार शासन प्रशासन को हाई स्कूल खोले जाने संबंधी आवेदन निवेदन भी किया गया है। आश्वासन तो कई बार मिला लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं दिख रहा लगता है इस सत्र में भी भूतबेड़ा गरीबा क्षेत्र में हाई स्कूल नहीं खुलेगा और इस बार भी बच्चों का मांग अधूरा ही रह जाएगा।